Full form of HDFC - HDFC का फुल फॉर्म क्या है? अगर आप  HDFC बैंक के कस्टमर हो या फिर नही भी हो तब भी आपके मन में कभी न कभी तो ये सवाल आया होगा की HDFC का फुल फॉर्म क्या है? या फिर आप सर्च कर रहे है की full form of hdfc तो आप सही जगह पर आये है. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको hdfc के रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

    इस पोस्ट के माध्यम से आपको hdfc बैंक के बारे में full form of HDFC, hdfc बैंक क्या क्या सर्विसदेता है? hdfc बैंक के शेयरहोल्डर्स की माहिती, hdfc की दूसरी कम्पनिया आदि. के बारे में माहिती मिलेगी.

HDFC full form क्या होता है? 

    HDFC बैंक का फुल फॉर्म "Housing Development Finance Corporation" होता है. HDFC बैंक भारत की प्रमुख बैंक है. यह बैंक भारत की सबसे भरोसेमंद  बैंक के साथ साथ प्रमाणिकता और प्रोफेसनलके सर्विस के लिए भी जनि जाती है. हिंदी में HDFC बैंक का फुल फॉर्म "आवश विकास वित् निगम" होता है.  

HDFC बैंक का इतिहास (History of HDFC Bank)

    जेसा की हम सब जानते है की HDFC बैंक भारत का प्रमुख बैंक है. HDFC बैंक की स्थापना सन 1994 में अगस्त महाराष्मेंट्र के मुंबई हुई थी. HDFC बैंक में सन जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्य बैंक क रूप में कम सरू किया.


    सन 1999 में HDFC ने अपनी खुद की वेबसाइट  लोंच की जिसका नाम www.hdfcindia.com रखा गया था जो अब सिर्फ www.hdfc.com है. सन 2000 में  HDFC ने Standard Life Office को सामिल किया. इसके बाद सन 2009-10 में HDFC ने Systematic Saving Plan यानि व्यवस्थित बचत योजना शुरू की.


HDFC बैंक की सर्विस:

  • Banking
  • Consumer Banking
  • Investment Banking
  • Private Banking
  • Credit Cart
  • Private Equity
  • Wealth Management
  • Mortgage Loans

HDFC बैंक की सहायक कंपनिया

  • HDFC Bank Ltd.
  • HDFC Developers Ltd.
  • HDFC Investment Ltd.
  • HDFC Holdings Ltd.
  • HDFC Realty Ltd,
  • HDFC Property Ventures Ltd.
  • HDFC Trustee Company Ltd. etc.

HDFC बैंक के शेयर होल्डर्स:

 Share HoldersShare Holding 
 Promoter Group (HDFC)
 21.57 %
 Foreign Institutional Investors (FII) 32.4%
 Individual Share Holders                   8.5% 
 Bodies Corporate7.5% 
 Insurance Companies    5.38% 
 Mutual Funds / UTI8.65% 
 NRI / OCB / Others0.29% 
 Financial Institution / Banks 2.75%
 ADS / GDRs18.78% 

निष्कर्ष (Conclusion):

    मुझे उम्मीद है की आपको मेरा Full Form of HDFC आर्टिकल पसंद आया होगा. मेरी हमेशा यही कोशिस रहेगी की आपको साडी जानकारी में आर्टिकल में ही मिल जाएगी.  जिससे आपकी समय की भी बचत हो जाएगी और आपको पूरी की पूरी जानकारी भी मिल जाएगी .

    यदि आपके मनमे कई भी सवल या तो Doubt है तो आप हमे Comment Section में पूछ सकते है. यदि आपको यह Post अच्छी लगी हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने Social Media में  Facebook, Twitter और Whatsapp में शेयर कीजिए और हमे Support कीजिए.